कोलकाता में संदूषित पानी पीने से एक और की मौत, 15 लोग अस्पताल में

By भाषा | Updated: March 16, 2021 16:41 IST2021-03-16T16:41:35+5:302021-03-16T16:41:35+5:30

One more died due to drinking contaminated water in Kolkata, 15 people in hospital | कोलकाता में संदूषित पानी पीने से एक और की मौत, 15 लोग अस्पताल में

कोलकाता में संदूषित पानी पीने से एक और की मौत, 15 लोग अस्पताल में

कोलकाता, 16 मार्च दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में कथित रूप से नल का संदूषित पानी पीने से मंगलवार को पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गयी। इसी के साथ यहां जलसंदूषण के चलते मरने वालों की संख्या बढ़ कर दो हो गई। कोलकाता निगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह घटना वार्ड नंबर 73 में हुई। यह वार्ड पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास ही है।

अधिकारी ने बताया कि ‘शशि शेखर बोस रो’ के केएमसी क्वार्टर्स की आयुषी कुमारी की तबीयत बिगड़ने पर उसे सोमवार को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था और उसने सुबह करीब सात बजे दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि इसी इलाके के अन्य निवासी भुवनेश्वर दास (43) की कथित रूप से संदूषित पानी पीने से शनिवार को मौत हो गई।

अधिकारी का कहना था कि पानी सीवेज के चलते संदूषित हो गया था।

वार्ड 73 के संयोजक रतन मालाकार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि फिलहाल 15 लोगों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

सूत्रों ने बताया कि इसी इलाके में अलीपुर महिला सुधार गृह में एक महिला की कथित रूप से संदूषित पानी से मौत हो गयी ।

जेल प्रशासन ने यह कहते हुए इस मुद्दे पर कुछ बोलने से मना कर दिया कि निगम के अधिकारी मृत्यु की सटीक वजह का पता लगाने के लिए सुधार गृह आने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One more died due to drinking contaminated water in Kolkata, 15 people in hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे