एटीएम मशीनों में नगदी डालने में हेराफेरी के मामले में एक और गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 19, 2021 14:47 IST2021-05-19T14:47:37+5:302021-05-19T14:47:37+5:30

One more arrested for rigging cash in ATM machines | एटीएम मशीनों में नगदी डालने में हेराफेरी के मामले में एक और गिरफ्तार

एटीएम मशीनों में नगदी डालने में हेराफेरी के मामले में एक और गिरफ्तार

नोएडा, 19 मई एटीएम मशीन में नगदी डालने वाली एक कंपनी के तीन कस्टोडियन द्वारा की गई एक करोड़ रूपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने बुधवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने 14 लाख 40 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि सीएमएस कंपनी विभिन्न एटीएम मशीनों में नगदी डालने का काम करती है। उसके तीन कस्टोडियन सूरज, उपेंद्र तथा आयुष ने धोखाधड़ी करके एटीएम मशीन में पैसा नहीं डाला तथा एक करोड़ से ज्यादा रुपए की ठगी की थी। इस मामले में कंपनी के अधिकारी देवेंद्र सिंह रावत ने थाना सेक्टर 39 में मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस सूरज तथा उपेंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इनके पास से 18,40,000 रुपए नगद बरामद किए गए थे।

तोमर ने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर 39 पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे आयुष नामक एक अन्य आरोपी को आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 14,40,000 रुपए नगद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन लोगों ने एक करोड़ से ज्यादा रकम की ठगी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One more arrested for rigging cash in ATM machines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे