नितिन गडकरी ने कहा-एक मंत्री ने इस्तीफा दिया, खुद ब खुद गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार

By भाषा | Updated: January 5, 2020 20:28 IST2020-01-05T20:28:35+5:302020-01-05T20:28:35+5:30

पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र सरकार में मंत्रालयों के आवंटन को लेकर तीनों दलों के बीच असहमति की खबरें हैं। कुछ इस्तीफों की भी अफवाहें चल रही हैं। गडकरी ने कहा, ‘‘गठबंधन अस्वाभाविक है। आज ही एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया। सरकार खुद ही गिर जाएगी।

One minister resigns, Maharashtra government will fall on its own: Nitin Gadkari | नितिन गडकरी ने कहा-एक मंत्री ने इस्तीफा दिया, खुद ब खुद गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार

नितिन गडकरी ने कहा-एक मंत्री ने इस्तीफा दिया, खुद ब खुद गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार

Highlightsशिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के बीच गठबंधन अस्वाभाविक है महाराष्ट्र विकास आघाड़ी की सरकार खुद ब खुद ही गिर जाएगी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के बीच गठबंधन अस्वाभाविक है तथा महाराष्ट्र विकास आघाड़ी की सरकार खुद ब खुद ही गिर जाएगी। भाजपा नेता ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह भी दावा किया कि उद्धव ठाकरे नीत सरकार के एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है।

हालांकि, उन्होंने मंत्री का नाम नहीं बताया। पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र सरकार में मंत्रालयों के आवंटन को लेकर तीनों दलों के बीच असहमति की खबरें हैं। कुछ इस्तीफों की भी अफवाहें चल रही हैं। गडकरी ने कहा, ‘‘गठबंधन अस्वाभाविक है। आज ही एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया। सरकार खुद ही गिर जाएगी।

शिवसेना तथा कांग्रेस-राकांपा के बीच कोई वैचारिक समानता नहीं है।’’ गडकरी ने इस संदर्भ में उदाहरण देते हुए कहा कि शिवसेना प्रमुख दिवंगत बाल ठाकरे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को मुंबई से बाहर का रास्ता दिखाना चाहते थे लेकिन मौजूदा सरकार इसके खिलाफ है। वह जाहिर तौर पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ हलकों से आ रहे विरोधी बयानों की ओर इशारा कर रहे थे। 

Web Title: One minister resigns, Maharashtra government will fall on its own: Nitin Gadkari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे