महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में एमएसईडीसीएल के दस लाख उपभोक्ताओं को कनेक्शन कटने का नोटिस मिला

By भाषा | Updated: February 8, 2021 20:28 IST2021-02-08T20:28:14+5:302021-02-08T20:28:14+5:30

One million MSEDCL consumers in Maharashtra's Marathwada region received a disconnection notice | महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में एमएसईडीसीएल के दस लाख उपभोक्ताओं को कनेक्शन कटने का नोटिस मिला

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में एमएसईडीसीएल के दस लाख उपभोक्ताओं को कनेक्शन कटने का नोटिस मिला

औरंगाबाद, आठ फरवरी महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) ने सोमवार को मराठवाड़ा के आठ जिलों में लगभग 10 लाख उपभोक्ताओं को एसएमएस के माध्यम से कनेक्शन काटने संबंधी नोटिस भेजे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एमएसईडीसीएल के संयुक्त प्रबंध निदेशक नरेश गीते ने कहा कि क्षेत्र में बकाया बिजली बिल काफी बढ़ गई है, खासकर लॉकडाउन के दौरान जहां बड़ी संख्या में बिलों के भुगतान नहीं किए गए हैं।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, "एमएसईडीसीएल ने औरंगाबाद, जालना, बीड, हिंगोली, उस्मानाबाद, लातूर, परभणी और नांदेड़ जिलों में 9,97,397 उपभोक्ताओं को नोटिस भेजे हैं। नोटिस एसएमएस के माध्यम से भेजे गए हैं।"

गीते ने कहा कि इस साल जनवरी तक इन आठ जिलों में लंबित बिलों की कुल राशि 683 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल जनवरी में यह 388 करोड़ रुपये थी।

उन्होंने कहा कि हालांकि, एमएसईडीसीएल बिलों की वसूली के लिए प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि मराठवाड़ा में एमएसईडीसीएल के 38 लाख उपभोक्ता हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One million MSEDCL consumers in Maharashtra's Marathwada region received a disconnection notice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे