मणिपुर मे एक उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में आईईडी की सामग्री बरामद

By भाषा | Updated: September 22, 2021 12:36 IST2021-09-22T12:36:25+5:302021-09-22T12:36:25+5:30

One militant arrested in Manipur, huge amount of IED material recovered | मणिपुर मे एक उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में आईईडी की सामग्री बरामद

मणिपुर मे एक उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में आईईडी की सामग्री बरामद

इम्फाल, 22 सितंबर मणिपुर पुलिस ने इम्फाल पश्चिम जिले के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ‘पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपाक-प्रोग्रेसिव’ (प्रेपक-प्रोग्रेसिव) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारी मात्रा में आईईडी बनाने की सामग्री भी जब्त की गई है।

इम्फाल पश्चिम के पुलिस अधीक्षक एस इबोमचा सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस ने मंगलवार को जिले के लाम्फेल थाना क्षेत्र के लैरीक्येंगबाम माखा लेइकाई इलाके से उग्रवादी को गिरफ्तार किया। उसके पास से भारी मात्रा में आईईडी की सामग्री जब्त की गई है, जिसमें विस्फोटक सामग्री, एक एयरगन राइफल, चार पीईके केक, तीन इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, एक रिमोट संचालित यंत्र, तीन डेटोनेटर, बैटरी, आईईडी बम बनाने के उपकरण और एक मोबाइल फोन शामिल है।

एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादी ने बताया कि वह 2013 में मणिपुर के मुख्यमंत्री के बंगले के द्वार पर हुए आईईडी हमले और इम्फाल में एक रेस्तरां में हुए हमले शामिल था।

उन्होंने बताया कि उग्रवादी और जब्त सामग्री को आगे की कार्रवाई के लिए मणिपुर के इम्फाल पश्चिमी जिले की लाम्फेल पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One militant arrested in Manipur, huge amount of IED material recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे