कोरोना की दूसरी लहर में जान गंवाने वालों के परिवार को एक लाख रुपये दिए जाएंगे: चौहान

By भाषा | Updated: May 20, 2021 23:06 IST2021-05-20T23:06:53+5:302021-05-20T23:06:53+5:30

One lakh rupees will be given to the family of those who lost their lives in the second wave of Corona: Chauhan | कोरोना की दूसरी लहर में जान गंवाने वालों के परिवार को एक लाख रुपये दिए जाएंगे: चौहान

कोरोना की दूसरी लहर में जान गंवाने वालों के परिवार को एक लाख रुपये दिए जाएंगे: चौहान

भोपाल, 20 मई मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार रात को ऐलान किया कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को राज्य सरकार एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी।

चौहान ने भाजपा विधायकों के साथ चर्चा में यह ऐलान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं विधायक मित्रों से कह रहा हूं कि हम आज एक और व्यवस्था कर रहे हैं। वह व्यवस्था है, इस दूसरी लहर में कोविड-19 के कारण जिस परिवार में मृत्यु हुई है, उस परिवार को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।”

चौहान ने कहा, ‘‘आखिर उनके घर संकट आया है, परेशानी आई है। हम केवल सहानुभूति देकर नहीं रह सकते। वो हमारे अपने लोग हैं। उनका दर्द हमारा कष्ट है।’’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने (उन्हें बचाने की) कोशिश की, लेकिन हम बचा नहीं पाये। परिवार का तो नुकसान हो गया। लेकिन एक लाख रूपये उन परिवारों को अनुग्रह राशि दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One lakh rupees will be given to the family of those who lost their lives in the second wave of Corona: Chauhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे