गहरी खाई में गिरने से एक मजदूर की मौत, पांच घायल

By भाषा | Updated: January 6, 2021 11:28 IST2021-01-06T11:28:10+5:302021-01-06T11:28:10+5:30

One laborer killed, five injured after falling into a deep ditch | गहरी खाई में गिरने से एक मजदूर की मौत, पांच घायल

गहरी खाई में गिरने से एक मजदूर की मौत, पांच घायल

चित्रकूट (उप्र), छह जनवरी चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र में पत्थर तोड़ते समय गहरी खाई में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम कुछ मजदूर मोटे रस्से के सहारे पहाड़ पर चढ़कर पत्थर तोड़ने का काम कर रहे थे, इसी दौरान रस्सा टूट गया और छह मजदूर नीचे गहरी खाई में गिर गए, जिससे सिर और पेट में गंभीर चोट लगने से रामनरायन (35) की मौके पर मौत हो गयी और पांच अन्य मजदूर घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद मजदूरों के परिजनों ने खदान पर काफी हंगामा किया।

उन्होंने बताया कि देर शाम शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और घायल मजदूरों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में खदान पट्टाधारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कर्वी सदर के उपजिलाधिकारी रामप्रकाश ने बताया कि जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि मजदूरों ने पट्टाधारक पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One laborer killed, five injured after falling into a deep ditch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे