हर 15 में से एक भारतीय की मौत कैंसर से होती है, इसे हल्के से नहीं लिया जाना चाहिए, बढ़ते मामलों पर रास में जताई गई चिंता

By भाषा | Published: February 6, 2020 02:41 PM2020-02-06T14:41:57+5:302020-02-06T15:14:03+5:30

शून्यकाल में यह मुद्दा भाजपा के महेश पोद्यार ने उठाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण, जीवन शैली में बदलाव तथा अन्य कारणों की वजह से मानव स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है और देश में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं जो चिंता की बात है।

One in every 15 Indians dies of cancer, it should not be taken lightly, the concern raised in the Raas on the increasing cases | हर 15 में से एक भारतीय की मौत कैंसर से होती है, इसे हल्के से नहीं लिया जाना चाहिए, बढ़ते मामलों पर रास में जताई गई चिंता

इस बीमारी को लेकर इन दिनों जागरूकता बढ़ी है लेकिन इसे हल्के से नहीं लिया जाना चाहिए।

Highlights पूरे विश्व में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण कैंसर है।इस बीमारी के हर दस मरीजों में एक भारतीय हो सकता है।

देश में कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए राज्यसभा में बृहस्पतिवार को भाजपा के एक सदस्य ने मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारें मिल कर जागरूकता अभियान चलाएं।

शून्यकाल में यह मुद्दा भाजपा के महेश पोद्यार ने उठाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण, जीवन शैली में बदलाव तथा अन्य कारणों की वजह से मानव स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है और देश में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं जो चिंता की बात है।

उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण कैंसर है और विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बीमारी के हर दस मरीजों में एक भारतीय हो सकता है। इस रिपोर्ट के अनुसार, हर 15 में से एक भारतीय की मौत कैंसर से होती है।

पोद्यार ने कहा ‘‘हालांकि इस बीमारी को लेकर इन दिनों जागरूकता बढ़ी है लेकिन इसे हल्के से नहीं लिया जाना चाहिए।’’ उन्होंने मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारों को मिल कर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ताकि समय पर लोग इसकी जांच कराएं तथा बीमारी का पता चलने पर समय रहते इलाज हो सके। उन्होंने यह भी कहा ‘‘देश में कैंसर की जांच करने वाली संस्थाओं की संख्या आबादी को देखते हुए कम है, जिन्हें बढ़ाया जाना चाहिए।’’

भाजपा के ही संजय सेठ ने पुलिस बल में खाली पड़े पदों को भरने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि देश में पुलिस बल में साढ़े पांच लाख से अधिक पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि न केवल पुलिस बल में भर्ती की जानी चाहिए बल्कि अवसंरचनाओं पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।

बीजद की सरोजिनी हेम्ब्रम ने ओडिशा में 2023 में होने जा रही पुरुष हॉकी विश्वकप स्पर्धा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राउरकेला स्थित बीजू पटनायक स्टेडियम में होगा और देश विदेश के लोग इसे देखने आएंगे।

सरोजिनी ने कहा ‘‘इसके लिए जरूरी है कि स्टेडियम की साजसज्जा की जाए और केंद्र सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।’’ आईयूएमएल के अब्दुल वहाब ने अल्पसंख्यकों से जुड़ा मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सच्चर समिति की रिपोर्ट में मुसलमानों के समावेशी विकास की सिफारिश की गई थी।

‘‘लेकिन इतने साल बीत जाने के बावजूद उनकी हालत में बदलाव नजर नहीं आता।’’ कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह ने पूर्वी चंपारण में कृषि की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि वहां कभी बाढ़ तो कभी सूखे की स्थिति रहती है जिसका असर कृषि पर पड़ता है।

सिंह ने मांग की कि इस जिले के लिए एक कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए। भाजपा के शिव प्रताप शुक्ला ने विशेष उल्लेख के जरिये राजस्व गांवों की सूची हर साल प्रकाशित करने, बैनामे का रिकॉर्ड रखने की मांग उठाई।

सपा के विश्वंभर प्रसाद निषाद ने नदियों के अवैध खनन का मुद्दा विशेष उल्लेख के माध्यम से उठाया वहीं भाजपा के डॉ विकास महात्मे ने आत्महत्या करने वाले किसानों की विधवाओं का मुद्दा उठाया। इनके अलावा अन्नाद्रमुक के एके सेल्वाराज, भाजपा के केजे अल्फोन्स तथा द्रमुक के पी विल्सन ने भी विशेष उल्लेख के जरिये अपने अपने मुद्दे उठाए। 

Web Title: One in every 15 Indians dies of cancer, it should not be taken lightly, the concern raised in the Raas on the increasing cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे