मुख्यमंत्री बनने के लिए मूल्य आधारित राजनीति करनी पड़ती है: गहलोत

By भाषा | Updated: March 4, 2021 20:49 IST2021-03-04T20:49:59+5:302021-03-04T20:49:59+5:30

One has to do value-based politics to become Chief Minister: Gehlot | मुख्यमंत्री बनने के लिए मूल्य आधारित राजनीति करनी पड़ती है: गहलोत

मुख्यमंत्री बनने के लिए मूल्य आधारित राजनीति करनी पड़ती है: गहलोत

जयपुर, चार मार्च राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले साल उनकी सरकार को अस्थिर किए जाने के प्रयासों पर एक बार फिर कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री बनने के लिए मूल्य आधारित राजनीति करनी पड़ती है।

गहलोत वित्त वर्ष 2021 22 के बजट भाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की खरीद फरोख्त रोकने के लिए राजीव गांधी दल-बदल कानून लाए थे जिसे बाद में और मजबूत किया गया।

अपनी बात को जारी रखते हुए गहलोत ने सामने बैठे भाजपा विधायकों की ओर देखते हुए कहा, ‘‘आपकी पार्टी के लोगों ने भैरोंसिंह शेखावत की तत्कालीन सरकार गिराने का दोबारा प्रयास किया। लेकिन हमने कहा कि हम इन बातों में नहीं पड़ते।’’

गहलोत ने कहा, ‘‘जिंदगी में मुख्यमंत्री बनने के लिए मूल्य आधारित राजनीति करनी पड़ती है कोई ऐसे मुख्यमंत्री नहीं बनता है। अगर आप मूल्य आधारित राजनीति नहीं करोगे तो मुख्यमंत्री नहीं बन पाओगे।’’

उल्लेखनीय है कि पिछले साल गहलोत की सरकार उस समय संकट में आ गयी थी जबकि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कांग्रेस के कुछ विधायकों ने बागी रुख अपना लिया। हालांकि बाद में कांग्रेस आलाकमान के हस्तक्षेप से मामला सुलझ गया और गहलोत सरकार ने सदन में बहुमत साबित किया। गहलोत इसको लेकर बार बार भाजपा के नेताओं विशेषकर गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते रहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One has to do value-based politics to become Chief Minister: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे