झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से एक की मौत, 133 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: June 26, 2021 18:23 IST2021-06-26T18:23:03+5:302021-06-26T18:23:03+5:30

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से एक की मौत, 133 नये मामले सामने आये
रांची, 26 जून झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 5107 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के 133 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 345161 हो गयी।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक 338870 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । इसमें कहा गया है कि झारखंड में 1184 अन्य संक्रमित उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।