टैंकर में आग लगने से एक की मौत, नौ अन्य झुलसे

By भाषा | Updated: January 29, 2021 22:08 IST2021-01-29T22:08:58+5:302021-01-29T22:08:58+5:30

One dead, nine others burnt due to fire in tanker | टैंकर में आग लगने से एक की मौत, नौ अन्य झुलसे

टैंकर में आग लगने से एक की मौत, नौ अन्य झुलसे

जयपुर, 29 जनवरी राजस्थान के अजमेर जिले के आदर्शनगर पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पेट्रोल पंप के निकट एक एलपीजी टैंकर में आग लग गयी जिससे इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि नौ अन्य लोग झुलस गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान शब्बीर खान के रूप में की गई है।

अजमेर के पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि आर्दशनगर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर घटना उस समय घटित हुई जब एक एलपीजी टैंकर पंप के भंडारण में पंप कर्मियों की निगरानी में गैस भर रहा था कि अचानक आग लग गई।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ अन्य लोग झुलस गये। उन्होंने बताया कि झुलसे लोगो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अधिकारी ने बताया कि झुलसे लोग जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में उपचारत है।

भाजपा नेता वासुदेव देवनानी और जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित घायलों से मिले और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One dead, nine others burnt due to fire in tanker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे