आंध्र प्रदेश में दो नाव के पलटने से एक बच्चे की मौत, सात लोग लापता

By भाषा | Updated: May 25, 2021 10:25 IST2021-05-25T10:25:48+5:302021-05-25T10:25:48+5:30

One child dies after two boat capsize in Andhra Pradesh, seven missing | आंध्र प्रदेश में दो नाव के पलटने से एक बच्चे की मौत, सात लोग लापता

आंध्र प्रदेश में दो नाव के पलटने से एक बच्चे की मौत, सात लोग लापता

विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश), 25 मई सिलेरू नदी में दो नाव के पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई और सात अन्य लापता हैं। ये सभी ओडिशा के निवासी है।

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि तीन लोग तैरकर सुरक्षित किनारे पर पहुंच गए।

पीड़ित आदिवासी प्रवासी मजदूर हैं और हैदराबाद से ओडिशा के अपने गांव कोंदुगुदा लौट रहे थे। पांच नाव में सवार होकर करीब 35 लोगों ने एक साथ सिलेरू नदी में यात्रा शुरू की थी। इनमें से कुछ सुरक्षित अपने गंतव्य पहुंच गए।

राज्य में कोविड-19 के मद्देनजर लगे कर्फ्यू के कारण वह लोग नदी के रास्ते जा रहे थे। लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One child dies after two boat capsize in Andhra Pradesh, seven missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे