ओडिशा में 20 कुत्तों को जहर देने वाला गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 22, 2021 21:36 IST2021-09-22T21:36:08+5:302021-09-22T21:36:08+5:30

One arrested for poisoning 20 dogs in Odisha | ओडिशा में 20 कुत्तों को जहर देने वाला गिरफ्तार

ओडिशा में 20 कुत्तों को जहर देने वाला गिरफ्तार

कटक, 22 सितंबर ओडिशा के कटक जिले में कथित तौर पर कम से कम 20 कुत्तों को विषाक्त पदार्थ खिला कर मारने वाले 24 वर्षीय एक मिष्ठान्न विक्रेता को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी, रात में कुत्तों के चिल्लाने और उसकी दुकान के सामने कुत्तों के जमघट लगाने से परेशान था जिसके कारण उसने पिछले पांच दिन में उन्हें विषैला पदार्थ खिलाया।

घटना तब सामने आई जब स्थानीय लोगों ने एक गड्ढे में कम से कम 10 मरे हुए कुत्तों को देखा। कटक शहर से 13 किलोमीटर दूर तंगी-चौदवर के शंकरपुर गांव के बाजार में भी मरे हुए कुत्तों को पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने स्वीकार किया कि वह रात में कुत्तों के भौंकने से परेशान था इसलिए उसने उन्हें जहर मिला हुआ भोजन खिलाया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धराओं में मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा मरे हुए कुत्तों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One arrested for poisoning 20 dogs in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे