उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन नड्डा ने भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों से की मुलाकात

By भाषा | Updated: December 5, 2020 22:54 IST2020-12-05T22:54:45+5:302020-12-05T22:54:45+5:30

On the second day of Uttarakhand tour, Nadda met BJP state officials, MLAs | उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन नड्डा ने भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों से की मुलाकात

उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन नड्डा ने भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों से की मुलाकात

देहरादून, पांच दिसंबर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अपने उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन शनिवार को यहां 2022 में तय प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पार्टी विधायकों, पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक की।

नड्डा ने शुक्रवार को हरिद्वार में हर की पौड़ी पर पूजा-अर्चना के साथ अपने चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे की शुरुआत की थी।

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश में पार्टी के मामलों की सह-प्रभारी रेखा वर्मा ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “लोगों के बीच जाकर पार्टी को कैसे और मजबूत बनाना है और केंद्र और राज्य में भाजपा सरकारों द्वारा किये जा रहे कामों के प्रति कैसे जागरुकता फैलानी है, इस बारे में हमें पार्टी अध्यक्ष का निर्देश मिला।”

उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजे, अन्य राज्यों के उपचुनाव और हाल में हैदराबाद में निगम चुनावों के नतीजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोगों के बढ़ते विश्वास को दिखाते हैं।

वर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को सामूहिक रूप से यह सुनिश्चित करना होगा कि कैसे यह कारक आने वाले चुनावों में पार्टी के फायदे के लिये काम करे। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के दौरे से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।

नड्डा का उत्तराखंड दौरा पार्टी को मजबूत करने के लिये विभिन्न राज्यों के 120 दिन के उनके व्यापक दौरे का हिस्सा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On the second day of Uttarakhand tour, Nadda met BJP state officials, MLAs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे