सिद्धू के सलाहकारों की टिप्पणी पर केजरीवाल ने कहा, कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है

By भाषा | Updated: August 26, 2021 18:39 IST2021-08-26T18:39:15+5:302021-08-26T18:39:15+5:30

On the remarks of Sidhu's advisers, Kejriwal said, from Kashmir to Kanyakumari, India is one | सिद्धू के सलाहकारों की टिप्पणी पर केजरीवाल ने कहा, कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है

सिद्धू के सलाहकारों की टिप्पणी पर केजरीवाल ने कहा, कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के दो सलाहकारों की हालिया विवादास्पद टिप्पणियों को खारिज करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है। केजरीवाल ने गुरदासपुर में संवाददातओं से कहा कि उन्होंने पिछले एक-दो दिनों में कश्मीर और देश को लेकर कुछ बयान सुने हैं।सीधे तौर पर सिद्धू के सलाहकारों का जिक्र किए बिना उन्होंने कहा, '' मेरा मानना ​​है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है। कोई हमें अलग नहीं कर सकता। इस तरह के बयान सही नहीं हैं।'' केजरीवाल ने कहा, ''पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है। कोई भी बयान जिम्मेदारी से दिया जाना चाहिए। हम ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं करना चाहते।'' सिद्धू के दो सलाहकारों - मालविंदर सिंह माली और प्यारे लाल गर्ग- की कश्मीर और पाकिस्तान जैसे संवेदनशील मुद्दों पर विवादास्पद टिप्पणी की कांग्रेस के भीतर और विपक्ष की ओर से तीखी आलोचना की गई है। पंजाब के पूर्व मंत्री सेवा सिंह को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल करने के लिए केजरीवाल बृहस्पतिवार को गुरदासपुर पहुंचे थे। इस दौरान, आप के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह, सह प्रभारी राघव चड्ढा और पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान मौजूद रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On the remarks of Sidhu's advisers, Kejriwal said, from Kashmir to Kanyakumari, India is one

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे