‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ के पोस्टर पर ऋचा चड्डा ने कहा, ‘‘ अनजाने में हुई चूक’’

By भाषा | Published: January 15, 2021 02:37 PM2021-01-15T14:37:32+5:302021-01-15T14:37:32+5:30

On the poster of 'Madam Chief Minister', Richa Chaddha said, "Unintentional omission" | ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ के पोस्टर पर ऋचा चड्डा ने कहा, ‘‘ अनजाने में हुई चूक’’

‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ के पोस्टर पर ऋचा चड्डा ने कहा, ‘‘ अनजाने में हुई चूक’’

मुम्बई, 15 जनवरी अदाकारा ऋचा चड्डा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ के पोस्टर को लेकर हुए विवाद पर सफाई दी और इसे ‘‘अनजाने में हुई चूक’’ बताया।

ऋचा की आने वाली फिल्म का एक पोस्टर पांच जनवरी को जारी किया गया था, जिसमें दलित समुदाय को रूढ़िबादी धारणा के तहत दिखाने की सोशल मीडिया पर कई लोगों ने काफी आलोचना की थी। ऋचा पोस्टर में हाथ में झाड़ू लिए नजर आ रही थीं। वहीं उस पर 'अनटचेबल, अनस्टॉपेबल’ भी लिखा था।

कई लोगों ने पोस्टर ‘अनटचेबल’ (अछूत) शब्द को लेकर भी आपत्ति जतायी थी।

अदाकारा ने कहा कि फिल्म में काम करते समय उन्होंने काफी कुछ सीखा।

ऋचा ने एक बयान में कहा, ‘‘ फिल्म के पहले पोस्टर की काफी आलोचना हुई, वह भी सही कारणों की वजह से... मेरे लिए वह केवल किरदार द्वारा इस्तेमाल किया गया, एक सामान था, जो कि कई लोगों को दलित समुदाय को लेकर बनी हुई रूढ़िवादी धारणा को प्रतिबिंबित करने वाला दिखा।’’

उन्होंने कहा कि तुरंत ही गलती का एहसास कर लिया गया और अगले दिन ही एक नया पोस्टर जारी किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह खेदजनक और पूरी तरह से अनजाने में हुई एक चूक थी, किसी ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। हम माफी चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On the poster of 'Madam Chief Minister', Richa Chaddha said, "Unintentional omission"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे