रक्षाबंधन के अवसर पर दो रूट पर दिल्ली मेट्रो की सेवा सुबह जल्दी शुरू होगी

By भाषा | Published: August 21, 2021 07:37 PM2021-08-21T19:37:27+5:302021-08-21T19:37:27+5:30

On the occasion of Rakshabandhan, the service of Delhi Metro on two routes will start early in the morning. | रक्षाबंधन के अवसर पर दो रूट पर दिल्ली मेट्रो की सेवा सुबह जल्दी शुरू होगी

रक्षाबंधन के अवसर पर दो रूट पर दिल्ली मेट्रो की सेवा सुबह जल्दी शुरू होगी

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने शनिवार को कहा कि पिंक और मैजेंटा लाइन पर दिल्ली मेट्रो की सेवा रविवार तड़के शुरू हो जाएगी ताकि यात्रियों को रक्षाबंधन के अवसर पर सुविधा हो। सामान्य दिनों में रविवार को फेज-3 गलियारे पर मेट्रो सेवा की शुरुआत सुबह आठ बजे होती है। डीएमआरसी ने ट्वीट किया, '' रक्षाबंधन के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो सेवाएं 22 अगस्त 2021 (रविवार) को पिंक लाइन पर सुबह साढ़े छह बजे और मैजेंटा लाइन पर सुबह छह बजे शुरू होंगी।'' त्रिलोकपुरी के पास एक छोटे खंड के पूरा होने के बाद हाल ही में पिंक लाइन को दोनों छोर से पूरी तरह से जोड़ा गया था। 59 किलोमीटर लंबा मजलिस पार्क-शिव विहार कॉरिडोर या पिंक लाइन, 38 स्टेशनों तक फैला है। वहीं, मैजेंटा लाइन दिल्ली में जनकपुरी पश्चिम और नोएडा में बॉटेनिकल गार्डन को जोड़ती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On the occasion of Rakshabandhan, the service of Delhi Metro on two routes will start early in the morning.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे