कश्मीर में शिक्षकों की हत्या पर नकवी ने कहा: चूहे के बिल से निकालकर हिसाब-किताब किया जाएगा

By भाषा | Updated: October 7, 2021 18:50 IST2021-10-07T18:50:49+5:302021-10-07T18:50:49+5:30

On the killing of teachers in Kashmir, Naqvi said: Accounting will be done after taking out the rat's bill | कश्मीर में शिक्षकों की हत्या पर नकवी ने कहा: चूहे के बिल से निकालकर हिसाब-किताब किया जाएगा

कश्मीर में शिक्षकों की हत्या पर नकवी ने कहा: चूहे के बिल से निकालकर हिसाब-किताब किया जाएगा

श्रीनगर, सात अक्टूबर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कश्मीर में दो शिक्षकों समेत कुछ आम नागरिकों की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को ‘चूहे के बिल से निकालकर’ उनका हिसाब-किताब किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी ताकतों को जम्मू-कश्मीर में शांति एवं समृद्धि का माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज जम्मू-कश्मीर के लोग विकास चाहते हैं, आतंकवाद नहीं चाहते हैं। आतंकवाद के रास्ते पर चलकर जो लोग विकास पर ब्रेक लगाने की कोशिश कर रहे हैं वो कामयाब नहीं होंगे।’’

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘यहां जो अल्पसंख्यक हैं, उनको पूरी तरह महफूज रखना हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी हैं। जो लोग यह (हत्याएं) कर रहे हैं उनको चूहे के बिल से निकालकर उनका हिसाब-किताब होगा।’’

जम्मू-कश्मीर में नागरिकों पर बढ़े हमलों के बीच श्रीनगर के ईदगाह इलाके में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने एक महिला समेत सरकारी विद्यालय के दो शिक्षकों की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शिक्षकों की हत्या की व्यापक तौर पर निंदा की जा रही है। पिछले पांच दिनों के भीतर घाटी में सात नागरिकों की हत्या की जा चुकी है और इनमें चार अल्पसंख्यक समुदाय से थे।

नकवी ने कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं की बुनियाद रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जम्मू-कश्मीर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।

नकवी के मुताबिक, ‘‘जम्मू-कश्मीर में आजादी के बाद से विकास होना चाहिए था, वो नहीं हो पाया है। हम लोगों की बात सुन रहे हैं। केंद्र सरकार के काम और जो होना चाहिए, उसके बारे में जानकारी ले रहे हैं। यही तरीका है जिससे हम जम्मू-कश्मीर के लोगों को आगे ले जाना चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On the killing of teachers in Kashmir, Naqvi said: Accounting will be done after taking out the rat's bill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे