शाहजहांपुर में सेवानिवृत्त होने के दिन कर्मचारी की ट्रेन से कटकर मौत
By भाषा | Updated: July 31, 2021 16:33 IST2021-07-31T16:33:33+5:302021-07-31T16:33:33+5:30

शाहजहांपुर में सेवानिवृत्त होने के दिन कर्मचारी की ट्रेन से कटकर मौत
शाहजहांपुर (उप्र) 31 जुलाई उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में लोक निर्माण विभाग के एक कर्मचारी की ट्रेन से कटकर शनिवार को मौत हो गयी । कर्मचारी आज सेवानिवृत्त हो रहा था तथा आयोजित विदाई समारोह में शामिल होने जा रहा था।
राजकीय रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी फजल रहमान खान ने शनिवार को बताया कि लोक निर्माण विभाग में हरदोई में तैनात शाहजहांपुर निवासी संतराम सक्सेना (60) को आज सेवानिवृत्त होना था ।
खान ने ताया कि आज ही उनका विदाई समारोह भी आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि आज सुबह आउटर पर संतराम किसान एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आ गए जिससे उनके शरीर के दो टुकड़े हो गए।
उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना कैसे हुई इसकी जांच रेलवे पुलिस कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।