जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंचने पर सुखना झील के दो फाटक खोले गए, निचले इलाकों में भरा पानी

By भाषा | Updated: August 24, 2020 01:15 IST2020-08-24T01:15:34+5:302020-08-24T01:15:34+5:30

बल्टाना पुलिस चौकी पर तैनात एक अधिकारी ने बताया कि तीन से चार फुट पानी भर गया, हालांकि, वे जैसे-तैसे अपने रिकॉर्ड खराब होने से बचा पाए।

On reaching the danger level, two gates of Sukhna lake were opened, water filled in low lying areas | जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंचने पर सुखना झील के दो फाटक खोले गए, निचले इलाकों में भरा पानी

पानी छोड़े जाने के कारण मोहाली जिले के जीरकपुर समेत कई निचले इलाकों में जल भर गया।

Highlightsभारी बारिश के कारण सुखना झील में जलस्तर 1,163 फुट पर खतरे के निशान तक पहुंच गयारविवार को यहां के तीन में से दो फाटकों (फ्लड गेट) को खोलना पड़ा।

चंडीगढ़: भारी बारिश के कारण सुखना झील में जलस्तर 1,163 फुट पर खतरे के निशान तक पहुंच गया, जिसके बाद रविवार को यहां के तीन में से दो फाटकों (फ्लड गेट) को खोलना पड़ा। पानी छोड़े जाने के कारण मोहाली जिले के जीरकपुर समेत कई निचले इलाकों में जल भर गया।

जीरकपुर में बाल्टाना पुलिस चौकी तथा एक बगीचा सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। अधिकारियों ने बताया कि पानी छोड़ने के लिए झील के तीन में से दो फ्लड गेट खोले गए थे और सुखना के इर्द-गिर्द के गांवों के लोगों को इस बारे में पहले से सूचित कर दिया गया था। बल्टाना पुलिस चौकी पर तैनात एक अधिकारी ने बताया कि तीन से चार फुट पानी भर गया, हालांकि, वे जैसे-तैसे अपने रिकॉर्ड खराब होने से बचा पाए।

मोहाली के उपायुक्त गिरीश दयालन ने कहा कि झुग्गी बस्ती को समय पर खाली करवा लिया गया था। उन्होंने बताया कि उनके अनुरोध पर चंडीगढ़ प्रशासन ने फ्लडगेट बंद कर दिए हैं। इससे पहले, फ्लडगेट 2018 और 2008 में खोले गए थे। 

Web Title: On reaching the danger level, two gates of Sukhna lake were opened, water filled in low lying areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे