पीएम मोदी ने किया पंचायती राज दिवस का उद्घाटन, कहा- बदलना चाहता हूँ गाँव वालों की जिंदगी

By भारती द्विवेदी | Published: April 24, 2018 01:42 PM2018-04-24T13:42:04+5:302018-04-24T13:45:55+5:30

मध्य प्रदेश मंडला से पीएम मोदी ने देश की 2.44 लाख पंचायतों को संबोधित किया है।

On National Panchayati Raj Day PM Narendra Modi addresses people in Madhya Pradesh's Mandla, Key Highlights | पीएम मोदी ने किया पंचायती राज दिवस का उद्घाटन, कहा- बदलना चाहता हूँ गाँव वालों की जिंदगी

पीएम मोदी ने किया पंचायती राज दिवस का उद्घाटन, कहा- बदलना चाहता हूँ गाँव वालों की जिंदगी

नई दिल्ली, 24 अप्रैल: मध्यप्रदेश के मंडला में पीएम नरेंद्र मोदी ने  पंचायती राज दिवस का उद्घाटन किया है। वहां पर पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- 'राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मैं मध्यप्रदेश आकर मुझे खुशी हो रही है। बापू ने हमेशा गांव की महत्व पर प्रकाश डाला और ग्राम स्वराज की बात की है।' मंडला में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद हैं।



 

पंचायती राज दिवस उद्घाटन में क्या बोले पीएम मोदी- 

- गांधी ने कहा था भारत की पहचान गांव है। गांधी के सपनों को साकार करने का मौका है।

- गांव के लिए कुछ करने का संकल्प लें। बापू ने ग्राम स्वराज की कल्पना की।

- बापू के सपनों को साकार करना है। पांच साल में अच्छा काम करने का संकल्प लें।

- पंचायतों में रहने वालों को प्रणाम करता हूं। गांव में रहने वाले लोगों की जिंदगी बदलना चाहता हूं।

- जल संरक्षण के लिए क्या कर सकते हैं, उसके लिए सोचिए। पानी की हर बूंद संरक्षित होनी चाहिए।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब ग्रामीण विकास की बात आती है तो बजट महत्वपूर्ण हो जाता है। लेकिन पिछले कुछ सालों में सिर्फ बजट तक बात सीमित नहीं रह गई है, अब लोग बजट के साथ यह भी ध्यान देते हैं कि जो पैसा बजट में मिला वो खर्च भी हुआ या नहीं और यह सब अब एक पारदर्शी तरीके से किया जाता है।

रेप की घटनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग राक्षसी काम करेंगे, उन्हें फांसी पर लटकाएंगे। बेटे शिक्षित होंगे तो बेटियां सुरक्षित होंगी। हमें अपने लड़कों को शिक्षित करना होगा।

Web Title: On National Panchayati Raj Day PM Narendra Modi addresses people in Madhya Pradesh's Mandla, Key Highlights

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे