मंहगाई पर मप्र के मंत्री ने कहा: जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद देती है
By भाषा | Updated: July 10, 2021 20:20 IST2021-07-10T20:20:01+5:302021-07-10T20:20:01+5:30

मंहगाई पर मप्र के मंत्री ने कहा: जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद देती है
छतरपुर, (मप्र) 10 जुलाई मध्यप्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने मंहगाई पर दार्शनिक रुख अपनाने हुए शनिवार को यहां कहा कि जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद भी देती है।
जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री सकलेचा ने शनिवार को बढ़ती मंहगाई पर पूछे गए एक सवाल पर दार्शनिक अंदाज में जवाब देते हुए पत्रकारों से कहा, ‘‘ जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद देती है जब तक एक भी परेशानी नहीं आए तो सुख का आनंद भी नहीं आता है।’’
मंहगाई कम नहीं कर पाने के लिए मोदी सरकार की नीति की विफलता के सवाल पर सकलेचा ने कहा, ‘‘ यह आप जैसे लोगों की सोच हो सकती है जो अफवाहें फैला रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पोलियो का टीका लगाने में 40 साल लग गए, लेकिन मोदी ने एक साल के अंदर देश में कोविड-19 टीके का निर्माण और जनता को लगाने का काम शुरू किया।
छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री सकलेचा यहां कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।