On Camera: यूपी में दो ट्रैक्टरों से चल रही थी स्टंटबाजी, सेंकडों में बन गया मौत का खेल, चालक कुचला

By रुस्तम राणा | Updated: January 9, 2025 18:48 IST2025-01-09T18:48:10+5:302025-01-09T18:48:10+5:30

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही तेजवीर का अंतिम संस्कार कर दिया। कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी तब मिली जब 8 जनवरी को सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप वायरल हुई।

On Camera: Two tractors were performing stunts in UP, it became a game of death in seconds, driver got crushed | On Camera: यूपी में दो ट्रैक्टरों से चल रही थी स्टंटबाजी, सेंकडों में बन गया मौत का खेल, चालक कुचला

On Camera: यूपी में दो ट्रैक्टरों से चल रही थी स्टंटबाजी, सेंकडों में बन गया मौत का खेल, चालक कुचला

Highlightsबुलंदशहर के एक गांव में 4 जनवरी को हुई इस घटना में दो ट्रैक्टर और दो व्यक्ति शामिल थेजिनकी पहचान तेजवीर और कलुआ के रूप में हुईघटना में तेजवीर का ट्रैक्टर पलट गया और वह उसके नीचे दब गया

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ट्रैक्टर स्टंट के दौरान एक व्यक्ति की मोटर वाहन के नीचे कुचलकर मौत हो गई। बुलंदशहर के एक गांव में 4 जनवरी को हुई इस घटना में दो ट्रैक्टर और दो व्यक्ति शामिल थे, जिनकी पहचान तेजवीर और कलुआ के रूप में हुई। दोनों अपने ट्रैक्टरों को लेकर रस्साकशी कर रहे थे, जो पीछे से एक दूसरे से रस्सी से जुड़े हुए थे। दोनों व्यक्ति एक दूसरे के ट्रैक्टर को खींचने का प्रयास कर रहे थे, जबकि 100 से अधिक दर्शक आसपास खड़े थे।

घटना के वीडियो में दिखाया गया है कि जब कलुआ ने तेजवीर के ट्रैक्टर को विपरीत दिशा से कई मीटर पीछे की ओर खींच लिया, तो आस-पास की भीड़ ने खुशी मनाई। पुलिस अधिकारी शोभित कुमार ने बताया कि कुछ ही देर बाद तेजवीर का ट्रैक्टर पलट गया और वह उसके नीचे दब गया, जिससे लोगों की खुशी फीकी पड़ गई। लोग तेजवीर के ट्रैक्टर की ओर दौड़े लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, उसका शव खून से लथपथ पड़ा था। भीड़ में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, जिनमें से कई लोग इस घटना का वीडियो भी बना रहे थे।

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही तेजवीर का अंतिम संस्कार कर दिया। कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी तब मिली जब 8 जनवरी को सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप वायरल हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले का संज्ञान लिया और तेजवीर के ट्रैक्टर को खींचने वाले ड्राइवर कलुआ के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए इस तरह के स्टंट न करें। मामले की आगे की जांच जारी है।

Web Title: On Camera: Two tractors were performing stunts in UP, it became a game of death in seconds, driver got crushed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे