On Camera: यूपी में दो ट्रैक्टरों से चल रही थी स्टंटबाजी, सेंकडों में बन गया मौत का खेल, चालक कुचला
By रुस्तम राणा | Updated: January 9, 2025 18:48 IST2025-01-09T18:48:10+5:302025-01-09T18:48:10+5:30
पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही तेजवीर का अंतिम संस्कार कर दिया। कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी तब मिली जब 8 जनवरी को सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप वायरल हुई।

On Camera: यूपी में दो ट्रैक्टरों से चल रही थी स्टंटबाजी, सेंकडों में बन गया मौत का खेल, चालक कुचला
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ट्रैक्टर स्टंट के दौरान एक व्यक्ति की मोटर वाहन के नीचे कुचलकर मौत हो गई। बुलंदशहर के एक गांव में 4 जनवरी को हुई इस घटना में दो ट्रैक्टर और दो व्यक्ति शामिल थे, जिनकी पहचान तेजवीर और कलुआ के रूप में हुई। दोनों अपने ट्रैक्टरों को लेकर रस्साकशी कर रहे थे, जो पीछे से एक दूसरे से रस्सी से जुड़े हुए थे। दोनों व्यक्ति एक दूसरे के ट्रैक्टर को खींचने का प्रयास कर रहे थे, जबकि 100 से अधिक दर्शक आसपास खड़े थे।
घटना के वीडियो में दिखाया गया है कि जब कलुआ ने तेजवीर के ट्रैक्टर को विपरीत दिशा से कई मीटर पीछे की ओर खींच लिया, तो आस-पास की भीड़ ने खुशी मनाई। पुलिस अधिकारी शोभित कुमार ने बताया कि कुछ ही देर बाद तेजवीर का ट्रैक्टर पलट गया और वह उसके नीचे दब गया, जिससे लोगों की खुशी फीकी पड़ गई। लोग तेजवीर के ट्रैक्टर की ओर दौड़े लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, उसका शव खून से लथपथ पड़ा था। भीड़ में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, जिनमें से कई लोग इस घटना का वीडियो भी बना रहे थे।
ट्रैक्टर पर मुकाबला कर रहे थे दो युवक, एक की चली गई जान
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) January 8, 2025
यूपी के बुलंदशहर में दो युवक अपने-अपने ट्रैक्टर की ताकत दिखा रहे थे, इसी दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.#Bulandshahr#tractor#viralvideopic.twitter.com/ecJHJpSPET
पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही तेजवीर का अंतिम संस्कार कर दिया। कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी तब मिली जब 8 जनवरी को सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप वायरल हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले का संज्ञान लिया और तेजवीर के ट्रैक्टर को खींचने वाले ड्राइवर कलुआ के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए इस तरह के स्टंट न करें। मामले की आगे की जांच जारी है।