नयी दिल्ली, एक जून कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पूर्व पत्रकार स्वप्न दासगुप्ता को एक बार फिर से राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने को लेकर कटाक्ष करते हुए मंगलवार कहा कि संसद के ऊपरी सदन के अस्तित्व में आने के बाद इस तरह का कदम पहली बार उठाया गया है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुझे लगता है कि 1952 में राज्यसभा के अस्तित्व में आने के बाद पहली बार ऐसी चीज हो रही है।’’
गौरतलब है कि मंगलवार को सरकार ने दासगुप्ता को राज्यसभा में मनोनीत किया। दासगुप्ता ने कुछ समय पूर्व उच्च सदन के मनोनीत सदस्य के रूप में इस्तीफा देकर भाजपा के टिकट पर पश्चिम बंगाल का चुनाव लड़ा था जिसमें वह हार गये थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।