महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा कोविड-19 का ओमीक्रॉन वैरिएंट, एक दिन में मिले 20 मरीज, केरल की भी हालत खराब, जारी हुई नई गाइडलाइन

By अनिल शर्मा | Published: December 25, 2021 09:04 AM2021-12-25T09:04:47+5:302021-12-25T09:12:18+5:30

महाराष्ट्र में शुक्रवार को आज ऑमीक्रॉन के 20 नए मामले सामने आए। राज्य मेंऑमीक्रॉन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 108 हो गई है। इनमें से 54 रिकवर हो चुके हैं। ऐसे में मुंबई पहुंचने वाले दुबई यात्रियों के लिए 7-दिवसीय होम क्वारंटीन अनिवार्य किया गया है।

Omicron variant growing rapidly in maharashtra 20 patients found in a day Kerala condition deteriorated new guidelines issued | महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा कोविड-19 का ओमीक्रॉन वैरिएंट, एक दिन में मिले 20 मरीज, केरल की भी हालत खराब, जारी हुई नई गाइडलाइन

तस्वीरः सोशल मीडिया

Highlightsमहाराष्ट्र में शुक्रवार को आज ऑमीक्रॉन के 20 नए मामले सामने आएकेरल राज्य में ऑमिक्रोन मामलों की कुल संख्या 37 हो चुकी है मुंबई पहुंचने वाले दुबई यात्रियों के लिए 7-दिवसीय होम क्वारंटीन अनिवार्य किया गया है

मुंबई/केरलः कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ने देशभर के राज्यों की चिंता बढ़ा दी है। इसके संभावित खतरों को देखते हुए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लाग दिया है। महाराष्ट्र की बात करें तो यहां शुक्रवार को ओमीक्रॉन के 20 नए मरीज मिले। ऐसे में राज्य सरकार ने इसकी गंभीरता को समझते हुए तुरंत नई कोरोना गाइडलाइन जारी की।  जिसके मुताबिक, मुंबई में किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी कोरोना ​​​​दिशानिर्देशों के मुताबिक, राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर 5 से अधिक व्यक्तियों को रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। शादियों में भीड़ को लेकर भी दिशानिर्देश दिए गए हैं। इनडोर शादियों में अधिकतम 100 लोगों और आउटडोर शादियों में अधिकतम 250 लोगों को अनुमति होगी। इसके साथ ही अन्य सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों में अधिकतम 100 और खुली जगह में अधिकतम 250 लोगों को अनुमति है। रेस्टोरेंट,जिम,स्पा,सिनेमा हॉल 50% की क्षमता के साथ संचालित होंगे।

मुंबई पहुंचने वाले दुबई यात्रियों के लिए 7-दिवसीय होम क्वारंटीन अनिवार्य 

महाराष्ट्र में शुक्रवार को आज ऑमीक्रॉन के 20 नए मामले सामने आए। राज्य मेंऑमीक्रॉन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 108 हो गई है। इनमें से 54 रिकवर हो चुके हैं। ऐसे में मुंबई पहुंचने वाले दुबई यात्रियों के लिए 7-दिवसीय होम क्वारंटीन अनिवार्य किया गया है।

केरल की भी हालत खराब

केरल में भी ओमीक्रॉन ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। राज्य में शुक्रवार को ओमीक्रॉन के 8 नए मरीज मिले। राज्य में ऑमिक्रोन मामलों की कुल संख्या 37 हो चुकी है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी जानकारी दी। केरल के COVID विशेषज्ञ समिति के सदस्य डॉ. टीएस अनीश ने कहा कि वैश्विक रुझानों से पता चलता है कि Omicron मामलों की संख्या 2-3 सप्ताह में 1000 तक पहुंचेगी और शायद 2 महीनों में 1 मिलियन। भारत में एक बड़ा प्रकोप होने से पहले हमारे पास 1 महीने से अधिक समय नहीं है। हमें इसे रोकने की जरूरत है।

Web Title: Omicron variant growing rapidly in maharashtra 20 patients found in a day Kerala condition deteriorated new guidelines issued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे