ओमीक्रोन : थाईलैंड ने भारतीय यात्रियों के लिए देश में प्रवेश के नियमों में बदलाव किया
By भाषा | Updated: December 22, 2021 17:46 IST2021-12-22T17:46:54+5:302021-12-22T17:46:54+5:30

ओमीक्रोन : थाईलैंड ने भारतीय यात्रियों के लिए देश में प्रवेश के नियमों में बदलाव किया
मुंबई, 22 दिसंबर थाईलैंड के पर्यटन प्राधिकरण ने ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारतीय यात्रियों के लिए फुकेट को छोड़ अन्य प्रवेश द्वारों से देश में दाखिल होने के नियमों में बुधवार को बदलाव किया।
थाईलैंड पर्यटन प्राधिकरण ने एक बयान में बताया कि फुकेट सैंडबॉक्स योजना के तहत भारतीयों के लिए फुकेट खुला रहेगा और यात्रियों को केवल आरटीपीसीआर जांच के नतीजे आने तक होटल में इंतजार करना होगा।
बयान में कहा गया कि अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो वे फुकेट में घूम सकते हैं, पांचवे और छठे दिन भी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर यात्री थाईलैंड के अन्य हिस्सों में भी जा सकते हैं।
थाईलैंड पर्यटन प्राधिकरण के मुंबई कार्यालय में निदेशक चोलदा शिद्दिवरन ने कहा, ‘‘हमें भारतीयों का थाईलैंड में स्वागत करके खुशी है। हालांकि, हमने फुकेट को छोड़कर अन्य रास्तों से हमारे देश में दाखिल होने के नियमों में बदलाव किया है। यह कदम वायरस के नए स्वरूप (ओमीक्रोन) से संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर उठाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।