ओमीक्रोन: जबलपुर आई बोत्सवाना की महिला की तलाश कर रहे हैं स्वास्थ्य अधिकारी

By भाषा | Published: November 29, 2021 03:39 PM2021-11-29T15:39:46+5:302021-11-29T15:39:46+5:30

Omicron: Health officials looking for woman from Jabalpur I Botswana | ओमीक्रोन: जबलपुर आई बोत्सवाना की महिला की तलाश कर रहे हैं स्वास्थ्य अधिकारी

ओमीक्रोन: जबलपुर आई बोत्सवाना की महिला की तलाश कर रहे हैं स्वास्थ्य अधिकारी

जबलपुर (मप्र), 29 नवंबर कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के मामले हाल ही में कुछ देशों में सामने आने के मद्देनजर मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारी बोत्सवाना की एक महिला की तलाश कर रहे हैं। यह महिला 18 नवंबर को जबलपुर आई थी।

जबलपुर के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. रत्नेश कुरारिया ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ बोत्सवाना दूतावास के एक अधिकारी ने हमें फोन पर बताया कि महिला जबलपुर में एक सैन्य संस्थान में पृथकवास में है। हमने दूतावास से उसका मोबाइल नंबर और स्थानीय संपर्क देने के लिए कहा है।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य दिशानिर्देशों (कोविड-19 के प्रयास की जांच के लिए) के तहत खुनो ओरमीत सेल्यन नाम की महिला का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ केंद्र सरकार के दिए रिकार्ड के अनुसार महिला दिल्ली से जबलपुर आई थी।’’

अधिकारी ने बताया कि जबलपुर हवाई अड्डे पर दर्ज उसके मोबाइल नंबर की ‘लोकेशन’ का पता लगाया गया। पुलिस जांच से पता चला है कि पिछले एक माह से फोन दिल्ली से बाहर नहीं ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि महिला को खोजने के लिए जबलपुर हवाई अड्डे के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इसके अलावा जबलपुर और आसपास के जिलों के होटलों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका में एक भूमि से घिरा देश है जहां कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ का पता चला है।

डॉ. कुरारिया ने बताया कि निगरानी प्रक्रिया के तहत केंद्र सरकार नियमित रूप से विदेश से जबलपुर आने वाले आगंतुकों की सूची उपलब्ध करा रही है। पिछले माह ब्रिटेन से 164 लोगों ने जबलपुर को दौरा किया था। उनसे भी संपर्क किया गया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की गई।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला पिछले साल 30 मार्च को जबलपुर में सामने आया था। दुबई और जर्मनी से लौटे तीन लोगों संक्रमित पाए गए थे।

विश्व स्वास्थ्य सगंठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को, इसे ‘‘चिंताजनक स्वरूप’’ बताया और इसे ‘ओमीक्रोन’ नाम दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron: Health officials looking for woman from Jabalpur I Botswana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे