J&K: पहलगाम में 2013 से एक्टिव हिजबुल कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर, पुलिस का दावा अमरनाथ यात्रा थी निशाने पर

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 6, 2022 07:53 PM2022-05-06T19:53:13+5:302022-05-06T19:53:13+5:30

मारे गए आतंकवादियों की अभी पहचान तो जाहिर नहीं की गई है लेकिन मरने वालों में हिजबुल का शीर्ष कमांडर सईद अशरफ मौलवी भी शामिल है जो वर्ष 2013 से एक्टिव था।

Oldest surviving terrorist of Hizbul Mujahideen killed along with 2 others near Amarnath Yatra route | J&K: पहलगाम में 2013 से एक्टिव हिजबुल कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर, पुलिस का दावा अमरनाथ यात्रा थी निशाने पर

J&K: पहलगाम में 2013 से एक्टिव हिजबुल कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर, पुलिस का दावा अमरनाथ यात्रा थी निशाने पर

Highlightsमरने वालों में हिजबुल का शीर्ष कमांडर सईद अशरफ मौलवी भी शामिल कश्मीर में साल 2013 से एक्टिव था अशरफ मौलवी

जम्मू: अनंतनाग के पहलगाम में एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। पुलिस का दावा है कि मारे गए तीनों आतंकियों को अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने का टारगेट दिया गया था। मारे गए आतंकवादियों की अभी पहचान तो जाहिर नहीं की गई है लेकिन मरने वालों में हिजबुल का शीर्ष कमांडर सईद अशरफ मौलवी भी शामिल है जो वर्ष 2013 से एक्टिव था।

अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग के बटकूट पहलगाम इलाके के पूर्व में स्थित सिरचन टाप में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस का कहना है कि घना जंगल होने की वजह से आतंकियों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया था। पेड़ों के पीछे छिपे अन्य आतंकी लगातार सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहे थे। 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि पहलगाम में छिपे इन आतंकियों को अमरनाथ यात्रा के दौरान हमले की जिम्मेदारी सौंपी थी। सुरक्षाबलों को इस बात का पता चल गया और उन्होंने पहलगाम मार्ग से सटे इलाकों में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया।

दूसरी ओर उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला में दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, आठ कारतूस, दो यूबीजीएल (अंडर बैरेल ग्रेनेड लांचर) ग्रेनेड और दो ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं। यह दोनों लश्कर-ए-तैयबा का हिट स्क्वाड कहे जाने वाले द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ से जुड़े हुए हैं।

पुलिस ने सेना की 46 आरआर के जवानों के साथ मिलकर हिलटाप चेरदारी के पास नाका लगाया हुआ था। नाका पार्टी ने दो युवकों को संदिग्धावस्था में आते देख रूकने को कहा। दोनों युवकों ने नाका देख वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन नाके पर तैनात जवान पहले से ही तैयार बैठे थे। उन्होंने इन युवकों का पीछा कर पकड़ लिया।

Web Title: Oldest surviving terrorist of Hizbul Mujahideen killed along with 2 others near Amarnath Yatra route

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे