लाठियों से पीटकर बड़े भाई की हत्या, सात घायल

By भाषा | Updated: November 5, 2020 12:15 IST2020-11-05T12:15:02+5:302020-11-05T12:15:02+5:30

Older brother beaten to sticks, seven injured | लाठियों से पीटकर बड़े भाई की हत्या, सात घायल

लाठियों से पीटकर बड़े भाई की हत्या, सात घायल

चित्रकूट (उप्र), पांच नवंबर चित्रकूट जिले के राजापुर कस्बे में एक व्यक्ति ने अपने बेटों के साथ मिलकर कथिततौर पर बड़े भाई की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

राजापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘बुधवार देर शाम दो भाइयों राजाराम (57) और राजबहादुर सोनकर (60) के बीच झगड़ा हो गया, इस दौरान छोटे भाई राजाराम और उसके तीन बेटों ने लाठियों से पीट-पीटकर राजबहादुर की हत्या कर दी।’’

एसएचओ ने कहा,‘‘ पिता की मौत की सूचना मिलने पर पहुंचे राजबहादुर के चार बेटों ने राजाराम के बेटों लल्ला, मूरत और लव को लाठियों से पीटकर घायल कर दिया है। चोट लगने से राजबहादुर के चार बेटे भी घायल हुए हैं।’’

उन्होंने बताया,‘‘ इस खूनी संघर्ष में दोनों भाइयों के सात बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल भेजा गया है, इनमें दो की हालत चिंताजनक है।’’

सिंह ने बताया, ‘‘ मृतक राजबहादुर के बेटे की तहरीर पर राजाराम और उसके तीनों बेटों के खिलाफ मारपीट और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी राजाराम के पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।"

उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Web Title: Older brother beaten to sticks, seven injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे