हिमाचल प्रदेश में फिर से बहाल हुई पुरानी पेंशन योजना; राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, 1.36 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

By अनिल शर्मा | Updated: April 18, 2023 12:09 IST2023-04-18T12:06:22+5:302023-04-18T12:09:51+5:30

पुरानी पेंशन योजना से राज्य सरकार के 1.36 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा, जिन्हें राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Old pension scheme restored in Himachal Pradesh state govt issued notification to implement from April 1 | हिमाचल प्रदेश में फिर से बहाल हुई पुरानी पेंशन योजना; राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, 1.36 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

हिमाचल प्रदेश में फिर से बहाल हुई पुरानी पेंशन योजना; राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, 1.36 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

Highlightsओपीएस की बहाली 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रमुख वादों में शामिल थी।इस संबंध में 13 जनवरी, 2023 को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में फैसला किया गया था। 

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल कर दी गई है। राज्य सरकार ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक, एक अप्रैल, 2023 से पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल कर दिया गया है। इससे राज्य सरकार के 1.36 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा, जिन्हें राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।

राज्य के मुख्य सचिव ने सोमवार को ओपीएस लागू करने की अधिसूचना जारी की। अधिसूचना में कहा गया है कि पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत आने वाले राज्य सरकार के कर्मचारियों का अंशदान (नियोक्ता और कर्मचारी का अंश) एक अप्रैल, 2023 से रोक दिया जाएगा।

ओपीएस की बहाली 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रमुख वादों में शामिल थी और इस संबंध में 13 जनवरी, 2023 को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में फैसला किया गया था। 

क्या है पुरानी पेंशन योजना की खासियत?

पुरानी पेंशन योजना के कई फायदे हैं। एक यह कि पेंशन के लिए वेतन से कोई कटौती नहीं।  सामान्य भविष्य निधि की सुविधा होती है। इसके अलावा यह सुरक्षित पेंशन योजना है जिसका भुगतान सरकार की ट्रेजरी के जरिए किया जाता है। इस योजना के तहत सेवानिवृत्ति के समय बेसिक सैलरी के 50 फीसदी तक निश्चित पेंशन मिलती है। रिटायरमेंट के बाद 20 लाख रुपए तक ग्रेच्युटी मिलती है। वहीं सर्विस के दौरान मौत होने पर इसमें फैमिली पेंशन का भी प्रावधान है। 

Web Title: Old pension scheme restored in Himachal Pradesh state govt issued notification to implement from April 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे