ओला ड्राइवर ने पैसेंजर को उतारा, बोला- 'मुस्लिम कॉलोनी है मैं नहीं जाऊंगा'- मचा बवाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 21, 2018 08:56 AM2018-06-21T08:56:14+5:302018-06-21T08:56:14+5:30

दिल्ली के एक पत्रकार अशद अशरफ के द्वारा दोस्तों के साथ ईद मनाने के बाद उन्होंने बीके कॉलोनी से घर लौटने के लिए उसने ओला कैब बुक की।

ola driver threatened and refused to take journalist asad ashraf to jamia nagar says it is a muslim colony gets fired by company | ओला ड्राइवर ने पैसेंजर को उतारा, बोला- 'मुस्लिम कॉलोनी है मैं नहीं जाऊंगा'- मचा बवाल

ओला ड्राइवर ने पैसेंजर को उतारा, बोला- 'मुस्लिम कॉलोनी है मैं नहीं जाऊंगा'- मचा बवाल

नई दिल्ली, 21 जून: ओला ड्राइवर के  द्वारा पैसेंजर को मनाही करने से बवाल मच गया है। खबर के अनुसार हाल ही में दिल्ली के एक पत्रकार अशद अशरफ के द्वारा दोस्तों के साथ ईद मनाने के बाद उन्होंने  बीके कॉलोनी से घर लौटने के लिए उसने ओला कैब बुक की। 

कैब बुकिंग के थोड़े समय बाद लोकेशन पर पहुंच गई। जिसके बाद थोड़ी देर बाद कैब भी पहुंच गई। असद कैब में बैठा और ड्राइवर को जामिया नगर चलने को कहा। इसके बाद जो कुछ हुआ इसकी हर को ई आलोचना कर रहा है। दरअसल असद का आरोप है कि ड्राइवर ने उनके घर यानि जामिया नगर जाने से मना कर दिया। 

असद के सोशल मीडिया पर लिखा है कि ड्राइवर ने उसे बीच रास्ते छोड़ दिया और जब ड्राइवर से पूछने की हिम्मत की तो उसने अंजाम भुगतने की भी धमकी दी। इसके बाद असद ने इस पूरे वाकये की जानकारी अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट लिखकर दी। वहीं, ओला का कहना है कि उसने ड्राइवर को हटा दिया है। 

असद ने इस पूरे घटनाक्रम को फेसबुक पर लिखा और बताया कि कैसे उस रात जान पर बन आई। इतना ही नहीं, पुलिस ने भी इस पूरे मामले को बड़ी लापरवाही से लिया। मेरी शिकायत लिखने के बाद ये कहकर निकल गए कि बाकी जगह भी जाना है।'

उन्होंने इस घटना की  शिकायत दिल्ली पुलिस को भी की है। इसके अलावा ट्विटर पर भी ओला को शिकायत लिखी है। जिसके बाद ओला ने लिखा- पिछली रात हुई घटना के लिए हमने ड्राइवर को हटा दिया है। ओला, भारत की तरह, धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करता है और कभी भी अपने ग्राहकों और ड्राइवर भागीदारों के बीच किसी तरह के भेदभाव की अनुमति नहीं देगा। हम आपके साथ खड़े हैं और इस घटना के लिए माफी मांगते हैं।' वहीं, सोशल मीडिया पर इस कारण से लोगों का गुस्सा फूटा है। कई बार अलग अलग तरह की घटनाएं ओला की तरफ से देखी जाती रही हैं।

Web Title: ola driver threatened and refused to take journalist asad ashraf to jamia nagar says it is a muslim colony gets fired by company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे