ओडिशा : नसबंदी सर्जरी के बावजूद गर्भवती हुई महिला

By भाषा | Updated: September 6, 2021 19:57 IST2021-09-06T19:57:42+5:302021-09-06T19:57:42+5:30

Odisha: Woman pregnant despite sterilization surgery | ओडिशा : नसबंदी सर्जरी के बावजूद गर्भवती हुई महिला

ओडिशा : नसबंदी सर्जरी के बावजूद गर्भवती हुई महिला

जाजपुर (ओडिशा), छह सितंबर ओडिशा के जाजपुर जिले के एक सरकारी अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन कराने के बाद भी एक 31 वर्षीय महिला गर्भवती हो गई।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को कहा कि महिला को सरकार के मुआवजे की नीति के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

जाजपुर ब्लॉक के मारकंदपुर गांव की निवासी रीना जेना ने कहा कि उन्होंने मार्च में जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा महिलाओं में गर्भनिरोधक की एक स्थायी विधि ट्यूबक्टोमी करवाई थी।

महिला ने मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कर ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और अनचाहे गर्भ के लिए पर्याप्त मुआवजे की भी मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha: Woman pregnant despite sterilization surgery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे