ओडिशा ट्रेन हादसा: प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री की ओर से जान गंवाने वालों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 3, 2023 08:38 IST2023-06-03T08:25:01+5:302023-06-03T08:38:29+5:30

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं रेल मंत्रालय मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपये एवं आंशिक तौर पर घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Odisha train accident: compensation announced for the relatives of those who lost their lives and the injured, the family of the victims will get Rs 12 lakh | ओडिशा ट्रेन हादसा: प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री की ओर से जान गंवाने वालों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान

ओडिशा ट्रेन हादसा: प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री की ओर से जान गंवाने वालों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान

Highlightsओडिशा ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 12 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी हादसे में कुल 233 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 900 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैंओडिशा सरकार शनिवार को एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है

भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम में हुए भयानक रेल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों और घायलों के लिए सहायता राशि का ऐलान कर दिया गया है। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बों के पटरी से उतरने और उसके कारण एक अन्य ट्रेन के चपेट में आने से अब तक कुल 233 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 900 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर है।

हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना में मारे जाने वाले पीड़ितों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपए देने की ऐलान किया है। इस संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके लिखा, "ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना में प्रत्येक मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।"

वहीं पीएम पाहत कोष के अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपये एवं आंशिक तौर पर घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए शनिवार को बताया कि बालासोर में भयानक ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जेना ने बताया, "ओडिशा सरकार ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है।"

इस बीच, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की ओर से भी बयान जारी किया गया है कि शनिवार को राज्य में एक दिन का शोक रहेगा और इस दिन कोई राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। वहीं हादसे की बात करें तो कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा में हुए दर्दनाक हादसे को देखते हुए पीएम मोदी द्वारा गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का समारोह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।

Web Title: Odisha train accident: compensation announced for the relatives of those who lost their lives and the injured, the family of the victims will get Rs 12 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे