ओडिशा: निर्माणाधीन वाटर पंप के अंदर दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत

By भाषा | Published: August 2, 2019 08:52 PM2019-08-02T20:52:14+5:302019-08-02T20:52:14+5:30

Odisha: Three laborers die from kneeling inside a water pump under construction | ओडिशा: निर्माणाधीन वाटर पंप के अंदर दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत

ओडिशा: निर्माणाधीन वाटर पंप के अंदर दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत

ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन वाटर पंप के अंदर तीन व्यक्तियों की जहरीली गैसों की वजह से दम घुटने से मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मानचेश्वर थानाक्षेत्र के पंडारा क्षेत्र में पश्चिम बंगाल के श्रमिक मेहराब हटाने के लिए पंप में उतरे थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ ऐसा जान पड़ता है कि पंप के अंदर जहरीली गैसों से दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी।’’ उन्होंने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब उनके साथी श्रमिक निर्माण स्थल पर लौटे और फिर उन्होंने इसकी सूचना दूसरों को दी। ये श्रमिक कुछ देर कहीं बाहर गये थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ उन्हें लगा कि तीनों पंप के अंदर फंस गये और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। साथी श्रमिक पुलिस की मदद से पंप के अंदर गये लेकिन तबतक तीनों बेहोश हो चुके थे।’’ पुलिस और अग्निशमन अधिकारी उन्हें समीप के अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ बिल्डिंग के मालिक और उस ठेकेदार का पता लगाया जा रहा है जिसने इन श्रमिकों को काम पर लगाया था। ’’ अधिकारी के मुताबिक शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये हैं। 

Web Title: Odisha: Three laborers die from kneeling inside a water pump under construction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Odishaओड़िसा