ओडिशा में पिछले तीन महीनों में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम दैनिक मामले आए सामने

By भाषा | Updated: June 29, 2021 15:42 IST2021-06-29T15:42:00+5:302021-06-29T15:42:00+5:30

Odisha reported the lowest daily cases of corona virus infection in the last three months | ओडिशा में पिछले तीन महीनों में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम दैनिक मामले आए सामने

ओडिशा में पिछले तीन महीनों में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम दैनिक मामले आए सामने

भुवनेश्वर, 29 जून ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,640 नए मामले सामने आए, जो पिछले तीन महीने में सबसे कम दैनिक मामले हैं।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 40 मरीजों की मौत होने के कारण राज्य में कुल मृतक संख्या 3,970 हो गई। राज्य में संक्रमण के अब तक कुल 9,06,429 मामले सामने आए हैं।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों की संख्या में कमी के मद्देनजर प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है। राज्य में एक जुलाई की सुबह पांच बजे तक प्रतिबंध लागू हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध जिला स्तर पर नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर (टीपीआर) पर निर्भर करते हैं, इसलिए बालासोर, कटक, खुर्दा, मयूरभंज और पुरी में प्रतिबंध लागू रह सकते हैं, जहां यह दर पांच प्रतिशत से अधिक है।

स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ विजय महापात्र ने कहा कि पांच प्रतिशत से कम टीपीआर वाले जिलों में प्रतिबंधों में ढील देने में कोई कठिनाई नहीं है।

राज्य में इस समय 31,619 मरीज उपचाराधीन हैं और 8,70,787 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। नए मामलों का पता 63,695 नमूनों की जांच के बाद चला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha reported the lowest daily cases of corona virus infection in the last three months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे