COVID-19: ओडिशा ने ‘ड्राइव-इन’ अभियान और घर-घर जाकर टीका लगाने पर लगाई रोक, जानिए क्यों

By भाषा | Published: May 20, 2021 11:36 AM2021-05-20T11:36:13+5:302021-05-20T11:39:33+5:30

कई जिलों में शुरू की गई थी मुहिम, राज्य ने टीका बर्बाद होने की आशंका जताई

Odisha prohibits 'drive-in' campaign and door-to-door vaccination | COVID-19: ओडिशा ने ‘ड्राइव-इन’ अभियान और घर-घर जाकर टीका लगाने पर लगाई रोक, जानिए क्यों

कोरोना वायरस का टीका

Highlightsकई जिलों में शुरू की गई थी मुहिमटीका बर्बाद होने की आशंका जताईओडिशा में अभी तक 68,12,118 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग गए

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने जिला प्राधिकारियों से गाड़ियों में जा रहे लोगों को रोक कर उन्हें कोविड-19 रोधी टीका लगाने के ‘ड्राइव-इन’’ अभियान और घर-घर जाकर टीका लगाने से बचने के लिए कहा है।

स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने इस पर ध्यान दिया है कि कुछ जिलों में ‘ड्राइव-इन’ अभियान और घर-घर जाकर टीका लगाना शुरू हो गया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के महापात्र ने बुधवार को प्राधिकारियों को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आपसे ऐसी रणनीतियों से बचने और केवल पर्याप्त स्थान वाले कोविड टीकाकरण केंद्रों में कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए टीका लगाने का अनुरोध किया जाता है।’’

महापात्र ने कहा, ‘‘गाड़ियों में जा रहे लोगों को रोक कर/घर-घर जाकर टीका लगाने जैसी रणनीतियों में टीकाकरण के बाद अगर कोई प्रतिकूल असर होता है तो उससे निपटना मुश्किल होगा और टीका बर्बाद होने की आशंका भी अधिक है।’’

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि ओडिशा में अभी तक 68,12,118 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha prohibits 'drive-in' campaign and door-to-door vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे