ओडिशा पुलिस ने तस्करों के कब्जे से पैंगोलिन को बचाया, दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 18, 2021 17:37 IST2021-11-18T17:37:31+5:302021-11-18T17:37:31+5:30

Odisha Police rescues pangolins from smugglers, two people arrested | ओडिशा पुलिस ने तस्करों के कब्जे से पैंगोलिन को बचाया, दो लोग गिरफ्तार

ओडिशा पुलिस ने तस्करों के कब्जे से पैंगोलिन को बचाया, दो लोग गिरफ्तार

भुवनेश्वर, 18 नवंबर ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने अवैध रूप से वन्यजीवों की तस्करी करने के आरोप में कंधमाल जिले से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पैंगोलिन को छुड़ाया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

विश्वसनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने बुधवार को बालीगुडा पुलिस थाने के अंतर्गत जकीकिया गांव के पास वन अधिकारियों की मदद से छापेमारी की और वन्यजीवों की कथित तौर पर तस्करी करने वाले आरोपियों के कब्जे से एक पैंगोलिन को छुड़ाया।

पैंगोलिन को अपने पास रखने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए बालीगुडा वन अधिकारियों को सौंप दिया।

पैंगोलिन को भी बालीगुडा के संभागीय वन अधिकारी को सौंप दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha Police rescues pangolins from smugglers, two people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे