ओडिशा के राज्यपाल एवं पत्नी कोविड-19 से संक्रमित
By भाषा | Updated: November 2, 2020 13:29 IST2020-11-02T13:29:07+5:302020-11-02T13:29:07+5:30

ओडिशा के राज्यपाल एवं पत्नी कोविड-19 से संक्रमित
भुवनेश्वर, दो नवंबर ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
राजभवन के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि राज्यपाल और उनकी पत्नी के अलावा, उनके परिवार के पांच सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं।
राजभवन के अधिकारियों ने ट्विटर पर बताया, " माननीय राज्यपाल एवं प्रथम महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और सभी को सलाह दी जाती है कि जो लोग हाल में उनके करीबी संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच कराएं।"
सूत्रों ने बताया, " राज्यपाल, उनकी पत्नी, और पांच अन्य को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।