जाजपुर (ओडिशा), 26 नवंबर ओडिशा सरकार ने जाजपुर जिले में 275 अवैध स्टोन क्रशिंग इकाइयों को सील करने के आदेश दिए हैं, ताकि गौण खनिजों के अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके।
सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि गौण खनिजों की अवैध खोज और तस्करी के लिए अवैध स्टोन क्रशिंग इकाइयों पर कार्रवाई की गई। इससे सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान होता है।
जिलाधिकारी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने पुलिस, तहसील, वन और अन्य विभागों के अधिकारियों की एक टीम गठित की है, जो 15 दिन के अंदर स्टोन क्रशिंग इकाइयों को बंद करेगी और मुख्य तौर पर काले पत्थर को अवैध खुदाई करके निकालने और इसे ले जाने पर रोक लगाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।