Odisha: हीट वेव के चलते सरकार ने स्कूल के समय में किया भारी बदलाव, अब सुबह 6 से 9 बजे तक ही केवल होगी पढ़ाई

By आजाद खान | Published: May 2, 2022 09:47 AM2022-05-02T09:47:03+5:302022-05-02T10:14:13+5:30

आपको बता दें कि ओडिशा सरकार द्वारा स्कूल के समय को केवल कम किया गया है। इसमें बोर्ड एवं काउंसिल की तरफ से चल रही परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Odisha Government made drastic changes school timings due to heat wave now only school open from 6 am to 9 am from today weather report | Odisha: हीट वेव के चलते सरकार ने स्कूल के समय में किया भारी बदलाव, अब सुबह 6 से 9 बजे तक ही केवल होगी पढ़ाई

Odisha: हीट वेव के चलते सरकार ने स्कूल के समय में किया भारी बदलाव, अब सुबह 6 से 9 बजे तक ही केवल होगी पढ़ाई

Highlightsओडिशा सरकार ने स्कलों के समय को घटाने का फैसला लिया है। यह फैसला राज्य में हीट वेव के कारण लिया गया है। इस नए समय सीमा आज से ही लागू होगा।

भुवनेश्वर: पूरे देश में गर्मी का सीतम जारी है, ऐसे में ओडिशा में भी भारी गर्मी और लू चल रहे है जिससे आम लोगों को घरों से निकलने में काफी दिक्कते हो रही है। राज्य में हीट वेव को देखते हुए ओडिशा सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव करने की कोशिश की है। ओडिशा सरकार के अनुसार, अब राज्य के स्कूल सुबह ठह बजे से लेकर नौ बचे तक ही चलेंगे। यानी इसका मतलब यही हुआ कि राज्य के सभी स्कूलों में पढ़ाई केवल सुबह छह से नौ बजे तक ही होगी। सरकार ने इस आदेश को आज से ही लागू कर दिया है। हालांकि बोर्ड एवं काउंसिल की तरफ से चल रही परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस पर बोलते हुए एक स्कूल की संचालिका ने कहा, "इससे बच्चों को दिक़्कत नहीं होगी और बिमार होने का खतरा भी नहीं होगा।" आपको बता दें कि गर्मी और लू को झेल रहे उत्तर-पश्चिमी भारत को रविवार को राहत मिली है और यहां पर हीट वेव का असर कम दिखा है। वहीं पश्चिम बंगाल में कल आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश भी हुई थी जिससे वहां का मौसम साफ और ठंडा हो गया है।

 

ओडिशा में गर्मी का कहर

आपको बता दें कि राज्य में भीषण ग्रीष्म के प्रवाह को देखते हुए सरकार ने इससे पहले 26 से 30 अप्रैल तक सभी स्कूलों में छुट्टी दे दी थी। अब जब इतने दिनों के बाद स्कूल खुल रहे हैं तो ऐसे में सरकार ने इसके समय को घटा दिया है। ओडिशा में गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है और ऐसे में पारा 45 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है। राज्य के कुछ 21 शहरों में तापमान 40 डिग्री से पार भी रिकॉर्ड किया है जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में गर्मी से जल्दी कोई राहत नहीं मिलने वाली है। 


हीट वेव के चलते कई राज्यों में इन तारीखों से होगी गर्मी की छुट्टी

गर्मी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने यह फैसला लिया है कि वह बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टियां 17 मई ले लागू कर देंगे। पंजाब में भी गर्मी के कारण 14 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएगी। राज्य में बढ़े अचानक गर्मी की लहर और हजारों अभिभावकों और शिक्षकों के सुझावों के देखते हुए पंजाब सरकार ने यह फैसला लिया है। गर्मी के कारण पश्चिम बंगाल सरकार ने भी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। 

Web Title: Odisha Government made drastic changes school timings due to heat wave now only school open from 6 am to 9 am from today weather report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे