ओडिशा सरकार ने सभी ‘कोविड-19 केयर सेंटर’ बंद करने का निर्णय लिया

By भाषा | Published: July 6, 2021 07:42 PM2021-07-06T19:42:11+5:302021-07-06T19:42:11+5:30

Odisha government has decided to close all 'Kovid-19 care centres' | ओडिशा सरकार ने सभी ‘कोविड-19 केयर सेंटर’ बंद करने का निर्णय लिया

ओडिशा सरकार ने सभी ‘कोविड-19 केयर सेंटर’ बंद करने का निर्णय लिया

भुवनेश्वर, छह जुलाई ओडिशा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में गिरावट के मद्देनजर मंगलवार को सभी ‘कोविड-19 केयर सेंटर’ (सीसीसी) बंद करने का निर्णय लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपचाराधीन मरीजों का इलाज सीसीसी में होता रहेगा।

सभी जिलाधिकारियों, नगर पालिका आयुक्तों, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों तथा जन स्वास्थ्य अधिकारियों को लिखे गए पत्र में कहा गया कि स्थानीय स्तर पर नए मरीजों को नजदीकी सरकारी अस्पतालों में भेजा जाएगा। अस्पताल की जरूरत वाले कोविड-19 के मरीजों की संख्या में गिरावट के चलते राज्य के कम से कम 83 सीसीसी लगभग खाली थे।

हल्के और बिना लक्षण वाले मरीजों को घर पर पृथक-वास में रखा गया है। अधिकारियों ने कहा कि इस समय राज्य में कोविड-19 के 28,730 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि लगभग एक हजार मरीज अब भी आईसीएयू या वेंटिलेटर पर हैं।

पत्र में कहा गया कि निर्णय के अनुसार, सभी निर्दिष्ट कोविड स्वास्थ्य केंद्र (डीसीएचसी), निर्दिष्ट सरकारी कोविड अस्पताल (डीसीएच) और सरकारी चिकित्सा कालेजों में कोविड केंद्र चालू रहेंगे। इसके अलावा मरीजों के भर्ती न होने पर निजी अस्पतालों में सभी सरकारी कोविड केंद्र बंद कर दिए जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha government has decided to close all 'Kovid-19 care centres'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे