ओडिशाः मूर्ति विसर्जन के दौरान आतिशबाजी प्रतियोगिता में पटाखों में हुआ विस्फोट, 40 से अधिक घायल, कई गंभीर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 24, 2022 07:17 AM2022-11-24T07:17:41+5:302022-11-24T07:29:48+5:30

केंद्रपाड़ा के जिलाधिकारी अमृत ऋतुराजा ने कहा, "बलिया बाजार में एक विसर्जन जुलूस के दौरान आतिशबाजी प्रतियोगिता के दौरान हुए विस्फोटों में 40 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को केंद्रपाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" 

Odisha Firecrackers explode in fireworks competition during idol immersion 40 injured | ओडिशाः मूर्ति विसर्जन के दौरान आतिशबाजी प्रतियोगिता में पटाखों में हुआ विस्फोट, 40 से अधिक घायल, कई गंभीर

केंद्रपाड़ा के जिलाधिकारी अमृत ऋतुराजा

Highlightsओडिशा के बलिया बाजार में आतिशबाजी प्रतियोगिता में आग लगने की वजह से 40 से अधिक लोग जल गए।सभी घायलों को केंद्रपाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भुवनेश्वरः ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के बलिया बाजार में भगवान कार्तिकेश्वर के विसर्जन समारोह के दौरान बुधवार को पटाखों में हुये विस्फोट में कम से कम 40 लोग झुलस गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 80 किलोमीटर दूर बलिया बाजार में विसर्जन स्थल पर विभिन्न पूजा पंडालों में पटाखे फोड़ने की प्रतियोगिता हुयी जिसमें एक चिंगारी पटाखों के ढेर पर गिरी जिससे विस्फोट हो गया और लोग घायल हो गये। कई गंभीर भी बताए जा रहे हैं। 

केंद्रपाड़ा के जिलाधिकारी अमृत ऋतुराजा ने कहा, "बलिया बाजार में एक विसर्जन जुलूस के दौरान आतिशबाजी प्रतियोगिता के दौरान हुए विस्फोटों में 40 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को केंद्रपाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" 

खबरों के मुताबिक, केंद्रपाड़ा जिले के भगतपुर पंचायत के बलिया बाजार में कार्तिकेश्वर मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान पटाखे में विस्फोट हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग आतिशबाजी देखने के लिए जमा हुए थे। सूत्रों की माने तो स्थानीय थाना प्रभारी के मना करने के बावजूद पूजा समिति ने आतिशबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया था। आतिशबाजी प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया।

संक्रांति के बाद, कार्तिकेश्वर मूर्ति विसर्जन बलिया क्षेत्र में बड़े पैमाने पर उत्सव के साथ होता है। रात करीब 9 बजे आतिशबाजी का शो चल रहा था, जब जलता हुआ एक तीर पटाखा वहां रखे पटाखों के भंडार जा गिरा। इससे सभी पटाखों में विस्फोट हो गया जिससे वहां नाच गा रहे लोगों पर जा गिरा। हादसे में कई जल गए।

Web Title: Odisha Firecrackers explode in fireworks competition during idol immersion 40 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे