भुवनेश्वर में ओडिशा के चालकों ने अपनी मांगों को लेकर निकाली पदयात्रा

By भाषा | Updated: October 29, 2021 16:42 IST2021-10-29T16:42:20+5:302021-10-29T16:42:20+5:30

Odisha drivers took out padyatra in Bhubaneswar for their demands | भुवनेश्वर में ओडिशा के चालकों ने अपनी मांगों को लेकर निकाली पदयात्रा

भुवनेश्वर में ओडिशा के चालकों ने अपनी मांगों को लेकर निकाली पदयात्रा

भुवनेश्वर, 29 अक्टूबर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सैंकड़ों चालकों ने उन्हें कोविड-19 योद्धा का दर्जा देने समेत अपनी 10 मांगों पर बल देने के लिए शुक्रवार को पदयात्रा निकाली।

ओडिशा ड्राइवर महासंघ के तत्वाधान में राज्यभर से चालक सुबह यहां पहुंचे और उन्होंने शहर के प्रवेश मार्ग पालासुनी से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निवास तक पदयात्रा निकाली।

इन चालकों के मार्च करने से सुबह से कई जगहों पर जाम लग गया। वे पारंपरिक खाकी वर्दी में थे। उन्होंने कोविड योद्धा का दर्जा देने एवं 60 साल की सेवानिवृति उम्र पर भत्ते एवं पेंशन देने की मांग की। उन्होंने अपने ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता बढ़ाने तथा उनकी सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान करने की भी मांग की।

चालकों की मांग यह भी थी कि हादसे में मौत पर 20 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा एवं गंभीर रूप से घायल होने पर 10 लाख रूपये का बीमा उन्हें देने की व्यवस्था हो।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘ पहले हमने मुख्यमंत्री को संबोधित करनते हुए संबंधित जिलाधिकारियों को अपनी मांगों की सूची सौंपी थी। जब हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तब हमने सड़कों पर उतरने का फैसला किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha drivers took out padyatra in Bhubaneswar for their demands

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे