ओडिशा के मुख्यमंत्री ने पुरी के किसानों के लिए 33 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की

By भाषा | Updated: November 3, 2021 21:07 IST2021-11-03T21:07:57+5:302021-11-03T21:07:57+5:30

Odisha CM announces Rs 33 crore assistance for Puri farmers | ओडिशा के मुख्यमंत्री ने पुरी के किसानों के लिए 33 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने पुरी के किसानों के लिए 33 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की

भुवनेश्वर, तीन नवंबर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य सरकार की प्रमुख योजना आजीविका व आय वृद्धि के लिए कृषक सहायता (कालिया) के तहत पुरी जिले के किसानों को 33.03 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक इस कार्यक्रम से जिले के 1,65,131 छोटे और सीमांत किसानों को लाभ होगा जबकि प्रत्येक उत्पादक को 2021-22 रबी फसल के लिए 2,000 रुपये मिलेंगे। यह राशि सीधे किसानों के खातों में जमा करा दी जाएगी।

इस कल्याणकारी योजना के मुताबिक छोटे और सीमांत किसानों को एक साल में दो फसलों के लिए दो किश्तों में कुल 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

इस योजना के तहत भूमिहीन किसान भी तीन साल के लिए 12,000 रुपये प्रति वर्ष प्राप्त करने के पात्र हैं।

मुख्यमंत्री ने 11 सितंबर को कालिया योजना के तहत 37,12,941 किसानों के लिए 742.58 करोड़ रुपये मंजूर किए थे।

हालांकि, पीपली उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण पुरी जिले के किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha CM announces Rs 33 crore assistance for Puri farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे