ओडिशा उपचुनाव: दोनों सीटों पर बीजद उम्मीदवार चल रहे हैं भाजपा प्रतिद्वंद्वियों से आगे

By भाषा | Published: November 10, 2020 11:13 AM2020-11-10T11:13:28+5:302020-11-10T11:13:28+5:30

Odisha by-election: BJD candidates in both seats are ahead of BJP rivals | ओडिशा उपचुनाव: दोनों सीटों पर बीजद उम्मीदवार चल रहे हैं भाजपा प्रतिद्वंद्वियों से आगे

ओडिशा उपचुनाव: दोनों सीटों पर बीजद उम्मीदवार चल रहे हैं भाजपा प्रतिद्वंद्वियों से आगे

भुवनेश्वर, 10 नवंबर ओडिशा में बालासोर और तीर्तोल विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतगणना शुरू हुई और शुरुआती गिनती में इन दोनों सीटों पर बीजद के उम्मीदवार भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि जगतसिंहपुर जिले के तीर्तोल से शुरुआती रूझान में बीजद के बिजय शंकर दास, भाजपा के उम्मीदवार राजकिशोर बेहेरा से 1,078 मतों से आगे चल रहे हैं।

दास को अब तक 3,852 वोट मिले हैं, जबकि बेहेरा को 2,774 वोट मिले हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार हिमांशु भूषण मल्लिक को 442 वोट मिले हैं।

वहीं बालासोर में बीजद उम्मीदवार स्वरूप कुमार दास अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के उम्मीदवार मानस कुमार दत्ता से 615 मतों से आगे चल रहे हैं। अभी तक दास को 3,459 जबकि दत्ता को 2,844 मत मिले हैं। कांग्रेस उम्मीदवार ममता कुंडू 523 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

बालासोर के भाजपा विधायक मदन मोहन दत्ता और तीर्तोल से बीजद विधायक विष्णु चरण दास के निधन के कारण यहां उपचुनाव की जरूरत पड़ी। दोनों ही सीटों पर तीन नवम्बर को मतदान हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha by-election: BJD candidates in both seats are ahead of BJP rivals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे