ओडिशा के विख्यात मंच कलाकार परमानंद साहू का हुआ निधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 30, 2019 15:45 IST2019-11-30T15:45:38+5:302019-11-30T15:45:38+5:30

odisha artist parmanand sahu death | ओडिशा के विख्यात मंच कलाकार परमानंद साहू का हुआ निधन

मंच अभिनेता और निर्देशक साहू के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है।

Highlightsसूत्रों ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार थे ।मंच अभिनेता और निर्देशक साहू के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है।

ओडिशा के विख्यात मंच कलाकार परमानंद साहू का यहां शनिवार को उनके आवास पर लंबी बीमारी के बाद 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। मंच अभिनेता और निर्देशक साहू के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है। सूत्रों ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार थे ।

जानकारी के लिए आपको बात दें कि साहू ने आकाशवाणी और दूरदर्शन में काम करने के अलावा सौ से अधिक नाटकों में अभिनय किया और निर्देशन किया था। उन्होंने कई उड़िया और बंगाली धारावाहिकों में भी अभिनय किया था और कई पुरस्कार प्राप्त किये थे। 

 

Web Title: odisha artist parmanand sahu death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे