ओडिशा के मल्कानगिरी जिले में पुलिस अधीक्षक ऑफिस के बाथरूम में एक माओवादी फांसी पर झूल गया। बुधवार मल्कानगिरि पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 12 माओवादियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस हिरासत में मौत से सवाल उठने शुरू हो चुके हैं।
माओवादियों की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक जगमोहन मीणा ने गिरफ्तारी के बात बुधवार को बताया था ,बीते दो दिनों में जिले के मैथिली, कालीमेला और चित्रकोंडा इलाकों में माओवादियों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया, गिरफ्तार माओवादियों के अक्टूवर में कालीमेला में दाम्बारु नायक (53), 15 दिसंबर को मैथिली इलाके में मुया कबासी (27) और 19 दिसंबर को चित्रकोंडा क्षेत्र में साधू खेमुंडु (45) की हत्या में शामिल होने का संदेह है।
उन्होंने कहा माओवादियों ने पुलिस के मुखबिरों के संदेह में कथित तौर पर इनकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि जिले में और भी माओवादियों को पकडने के प्रयास किए जा रहे हैं।