'टेक होम राशन' योजना के तहत 91 प्रतिशत लाभार्थी प्राप्त कर रहे हैं पोषाहार : सर्वेक्षण

By भाषा | Updated: May 28, 2021 19:36 IST2021-05-28T19:36:21+5:302021-05-28T19:36:21+5:30

Nutrition Receives 91 percent Beneficiaries Under 'Take Home Ration' Scheme: Survey | 'टेक होम राशन' योजना के तहत 91 प्रतिशत लाभार्थी प्राप्त कर रहे हैं पोषाहार : सर्वेक्षण

'टेक होम राशन' योजना के तहत 91 प्रतिशत लाभार्थी प्राप्त कर रहे हैं पोषाहार : सर्वेक्षण

नयी दिल्ली, 28 मई वर्तमान मई माह में कराए गए एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है कि 'टेक होम राशन' योजना के तहत 91 प्रतिशत लाभार्थी पोषाहार प्राप्त कर रहे हैं। इस योजना के तहत स्तनपान कराने वाली माताओं एवं छह वर्ष से कम आयु के बच्चों को राशन मुहैया कराया जाता है । दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी ।

बयान में कहा गया है कि पिछले साल मई की अपेक्षा यह एक महत्वपूर्ण सुधार है जब केवल 23 प्रतिशत लोगों को ही इसके तहत राशन प्राप्त हो रहा था ।

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से कराये गये इस सर्वेक्षण में एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) के तहत आंगनवाड़ियों के माध्यम से 'टेक होम राशन' के वितरण का मूल्यांकन किया गया ।

इसमें कहा गया है, ''ताजा दौर के सर्वेक्षण परिणाम के अनुसार 91 प्रतिशत लाभार्थियों ने सूचना दी है कि वह पोषाहार प्राप्त कर रहे हैं ।''

दिल्ली सरकार के बयान के अनुसार, कोविड की रोकथाम के लिये पिछले साल लागू किये गये लॉकडाउन के दौरान 'टेक होम राशन' योजना की शुरूआत महिला एवं बाल विकास विभाग ने की थी। इसके तहत स्तनपान कराने वाली माताओं एवं छह वर्ष से कम आयु के बच्चों को आंगनवाड़ी के माध्यम से राशन एवं पोषाहार मुहैया कराया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nutrition Receives 91 percent Beneficiaries Under 'Take Home Ration' Scheme: Survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे