एम्स में नर्सों ने हड़ताल खत्म की

By भाषा | Published: December 16, 2020 12:04 AM2020-12-16T00:04:27+5:302020-12-16T00:04:27+5:30

Nurses end strike in AIIMS | एम्स में नर्सों ने हड़ताल खत्म की

एम्स में नर्सों ने हड़ताल खत्म की

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर दिल्ली के एम्स में नर्सिंग यूनियन ने अस्पताल प्रशासन के साथ करीब दो घंटे तक चली बैठक के बाद मंगलवार रात अपनी हड़ताल खत्म कर दी।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की करीब 5,000 नर्स छठे केन्द्रीय वित्त आयोग से संबंधित मांगों समेत विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर चले गए थे।

एम्स के निदेश डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''उन्होंने (नर्सों) अपनी हड़ताल खत्म कर काम शुरू कर दिया है।''

इस मामले से संबंधित घटनाक्रम से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने एक बैठक की। बैठक के दौरान यूनियन को आश्वासन दिया गया कि उनके सभी ''स्थानीय मुद्दों'' को तत्काल हल किया जाएगा जबकि मंत्रालय से संबंधित मामलों को जल्द से जल्द अलग से निपटाया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि बैठक के बाद यूनियन ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nurses end strike in AIIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे