राजस्थान में संक्रमित मरीजो से अधिक रही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या : शर्मा

By भाषा | Updated: May 5, 2021 20:26 IST2021-05-05T20:26:11+5:302021-05-05T20:26:11+5:30

Number of people recovering from corona infected in Rajasthan more than the infected patients: Sharma | राजस्थान में संक्रमित मरीजो से अधिक रही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या : शर्मा

राजस्थान में संक्रमित मरीजो से अधिक रही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या : शर्मा

जयपुर, पांच मई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने कहा कि बुधवार को राज्य में करीब दो महीने बाद प्रतिदिन आने वाली कोरोना जांच रिपोर्ट में ठीक हुए मरीजों की संख्या संक्रमित मरीजों से अधिक रही।

डॉ शर्मा ने कहा की बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 16815 रही, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 17022 रही ।

उन्होंने कहा कि एक मार्च को संक्रमित मरीजों की संख्या 119 थी, जबकि पॉजिटिव से निगेटिव होने वालों की संख्या 123 थी। मंत्री ने कहा कि उसके बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखा गया।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब करीब 1 लाख 96 हज़ार संक्रमित मरीज है, लेकिन यदि आमजन जन अनुशासन पखवाड़े का सख्ती से पालन करे तो इस संख्या को तेज़ी से घटाया जा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरीजों की जरूरत और उपलब्ध संसाधनों के अनुसार आमजन को ऑक्सीजन एवं जरूरी इंजेक्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करवाई जा रही है।

शर्मा ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 80 हजार से ज्यादा कोरोना जांच प्रतिदिन किए जा रहे हैं और जल्द ही विभाग डेढ़ लाख से ज्यादा जांच प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर लेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of people recovering from corona infected in Rajasthan more than the infected patients: Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे